Monday, December 23, 2024

बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने गुर्जर समाज की नाराजगी को लेकर मैसेज वायरल का किया खंडन

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा रालोद गठबंधन द्वारा मिथलेश पाल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए समर्थन की अपील की जा रही है।

हाल ही में गुर्जर समाज की नाराजगी को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था, जिसका खंडन करते हुए बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के प्रति गुर्जर समाज में किसी भी प्रकार की नाराजगी में होने का दावा किया है।

13 नवंबर को होने वाले मतदान में गठबंधन प्रत्याशी को बहुत बड़े अंतर से जीताने का गुर्जर समाज के द्वारा दावा किया गया है। सोमवार को सांसद चंदन चौहान के द्वारा शुक्रताल स्थित गुर्जर धर्मशाला में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसे गए हैं। चंदन चैहान ने कहा कि भाजपा रालोद गठबंधन के अलावा देश एवं प्रदेश को विकसित कोई भी पार्टी नहीं कर सकती

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अन्य पार्टियों के द्वारा शासन किया गया है, मगर विकास केवल भाजपा राज में ही देखने को मिला है। सांसद चंदन चौहान ने विपक्षी पार्टीयो के द्वारा देश एवं प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर किए गए दावों की ओर खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के द्वारा विकास के नाम पर केवल दावे किए जाते हैं। देश एवं प्रदेश मे भाजपा रालोद की प्रचंड जीत विकास कार्यों व किये गए दावो को समय पर पूरा करने का प्रमाण है। भाजपा रालोद गठबंधन को उनके कार्य व नीति से प्रभावित होकर बार बार मौका दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सपा एवं बसपा की राज में जनता को गुंडा करती एवं लूट खसूट से त्रस्त रहना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा गठबंधन की सरकार में जनता को भय मुक्त माहौल देने का कार्य किया गया है और आपराधिक दुनिया के खिलाडियों को सलाखों की हवा खिलाई गई है। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए प्रत्येक वादे को पूरा करने का काम किया है। आज क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री व जयंत चैधरी के प्रयासों से समाज में एकजुटता का संदेश गया है। प्रत्येक क्षेत्र में सरकार विकास कार्य कर रही है। क्षेत्र में टूटी सडकों का निर्माण किया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार को लेकर नित नई योजनाएं चलाई जा रही है। कुछ हताश लोग समाज को तोडने के काम में जुटे हुए हैं तथा समाज को भ्रमित करने के प्रयास में लगे हुए थे। गुर्जर समाज जो कहता है वो करता है। गुर्जर समाज पहले भी रालोद के साथ था जिसका परिणाम वह स्वयं हैं और आगे भी भाजपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को जितवाएंगे।

साथ ही आगामी छह नवम्बर को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बेलडा, भोकरहेडी, नूनीखेडा, जडवड कटिया में कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे, जिसमें सभी रालोद भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में रालोद की प्रदेश सचिव रमा नागर, पूर्व प्रमुख मेरठ देवेन्द्र गुर्जर, महकपाल प्रधान, ऋषिपाल, मेनपाल, एड. राजपाल सिंह, महेश पुण्डीर, सुन्दर गुर्जर, मुखिया, रोशेन्द्र, योगेश गुर्जर, राजीव चेयरमैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवर प्रधान जडवड व संचालन जगपाल सिंह ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय