Saturday, May 11, 2024

छठ पर्व पर सुरक्षा घेरे में रहेंगे गंगा घाट, मुस्तैद रहेंगे अधिकारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मीरजापुर। छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ला के साथ शुक्रवार को बरियाघाट पहुंच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी जनपद के सभी गंगा घाट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशान न हो।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्रती महिलाएं विभिन्न गंगा घाटों, सरोवरों व तालाबों पर जाकर पानी में स्थान करने के उपरांत अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती हैं। ऐसे में सभी घाटों पर अधिकारियों की मुस्तैदी से ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजाम ससमय पूर्ण कराएं। विभिन्न अधिकारियों व मजिस्ट्रेट्रों की भी तैनाती 19 एवं 20 नवम्बर से की जाएगी। कचहरी घाट, बरियाघाट, पक्का घाट मीरजापुर, पक्काघाट व दीवान घाट विंध्याचल, बालूघाट व मेड़िया घाट चुनार, नैपुरिया घाट नरायनपुर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी अधिकारी ड्यटी स्थल पर समय से पहुंचकर निष्ठापूर्ण ढंग से ड्यूटी करें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय