Monday, December 23, 2024

प्रयागराज में बुर्का पहनकर भागने की फिराक में था गैंगस्टर आरोपी सपा ब्लॉक प्रमुख,पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रयागराज में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख बाहुबली अतीक अहमद के खास गुर्गे को पुलिस ने पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया। गौ तस्कर अतीक के गुर्गे ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 30 से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे एवं गो तस्करी के आरोपी ब्लॉक प्रमुख को पुरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शादी समारोह में दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि कौड़िहार का ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर बमरौली इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित किए गए शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। पुलिस को गो तस्कर के शादी समारोह में आने की भनक लग गई थी। जिसके चलते गेस्ट हाउस पर पहुंची पुलिस ने समूचे इलाके की घेराबंदी कर ली थी। लेकिन अतीक अहमद के गुर्गे मुजफ्फर को भी पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर सजाई गई फील्डिंग की जानकारी मिल गई थी। शादी समारोह से भागने के लिए नई तरकीब निकालते हुए मुजफ्फर ने सफेद कुर्ते पजामे को छुपाते हुए सिर से पैर तक खुद को बुर्के से ढक लिया। दबिश देकर पकड़े गए गो तस्कर मुजफ्फर के ऊपर शहर के अलग-अलग थानों में 30 से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बुर्के में निकले माफिया के गुर्गे ने पुलिस को चकमा देने के लिए जो तरीका अपनाया, उसमें वह कामयाब भी हो जाता। लेकिन पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने बुर्का पहनकर भाग रहे माफिया को पकड़ लिया। दबोचे गए माफिया को पुलिस थाने ले गई और उसे हवालात में डाल दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय