यमुनानगर । हरियाणा के शहर जगाधरी में गुप्ता पैलेस के नजदीक दोपहर को एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों का फर्नीचर, बनाने का सामान एवं मशीनरी जलकर खाक हो गईं।
गनीमत यह रही कि इसमें किसी के जान की हानि नहीं हुई। मौके पर दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री के मालिक पवन का कहना है कि उसकी कोठी भी इसी फैक्ट्री से सटी हुई है। आग लगने पर समय रहते परिजन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री का भवन भी बुरी तरह जलकर गिरने लगा। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी। वह बाहर थे और उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी।
आग लगने की सूचना मिलने पर जहां फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं इलाके की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों को मौके से हटाने का कार्य किया।
चौकी इंचार्ज गुरुदयाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से फर्नीचर, मशीनरी जलकर खाक हुई है, कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। अभी आग पूरी तरह बुझी नहीं है। फैक्ट्री जलने से जहां करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। फैक्ट्री की मशीनरी भी जलकर नष्ट हो गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।