Tuesday, April 29, 2025

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक करें पूरा: योगी

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रयागराज महाकुम्भ- 2025 से पहले पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

श्री योगी ने मंगलवार शाम अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के विकास कार्याें की समीक्षा करते हुये कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्याें की प्रगति संतोषजनक है।

गंगा एक्सप्रेस-वे के जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसी भी किसान का मुआवजा लम्बित न रहे। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रयागराज महाकुम्भ-2025 से पहले दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण किया जाए। गंगा एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित 12 जनपदों के जिलाधिकारी स्वयं एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्याें की नियमित रूप से समीक्षा करें।

[irp cats=”24”]

उन्होने कहा कि झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे तथा बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के कार्याें में तेजी लायी जाए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे समर्पित किये जा चुके हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में जनसुविधाओं को विकसित किया जाए तथा एडवाॅन्स ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम (एटीएमएस) शुरू किया जाए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर, बिहार राज्य से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर से जुड़ जाने पर दिल्ली से पटना की दूरी सात से आठ घण्टे में पूरी की जा सकेगी। बुन्देलखण्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के चित्रकूटधाम से जुड़ जाने से यह क्षेत्र टूरिस्ट हब के साथ व्यावसायिक गतिविधियों का केन्द्र बनेगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को एटीएमएस से जोड़ा जाए।

श्री योगी ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्याें को तेज गति से पूर्ण किया जाए। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से जुड़े चारों जिलों के जिलाधिकारी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्याें की नियमित रूप से समीक्षा करें। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्याें को दिसम्बर, 2023 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय