नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने लूट करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है। इस बदमाश का एक संगठित गिरोह है। ये लोग गिरोह बनाकर लूटपाट की वारदात करते हैं।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम को भट्टा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह लूटपाट करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ 14 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुआ था।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
इसके गैंग का सरगना नीरज प्रजापति है। इसके गैंग में बृजेश शर्मा, विश्वास, मानव नेगी आदि शामिल है। ये लोग गैंग बनाकर लूटपाट करते हैं। गिरफ्तार आरोपी और इसके गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ पूर्व में लूटपाट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है।
इसके अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे राहुल पुत्र धनंजय निवासी बल्लभगढ़ जनपद फरीदा बाद हरियाणा उम्र 34 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी यमुना नदी में गैग बनाकर अवैध रूप से बालू खनन करता है। इसके गैंग के कुछ लोगों को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।