मेरठ। मेरठ में हाईवे पर एक कैंटेनर से गैस रिसाव पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी भी दूर खड़े हो गए। पुलिस कर्मियों की हिम्मत भी कैंटेनर के पास जाने की नहीं हुई। कैंटेनर से गैस रिसाव की जानकारी फायर विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंचे फायर टेंडर ने किसी तरह से गैस रिसाव को रोका। कैंटेनर में हाइट्रोजन परऑक्साइड गैस भारी थी। कैंटेनर गुजरात से बिजनौर जा रहा था। घटना मेरठ के थाना इंचौली के मेरठ पौड़ी हाईवे की है। बताया जा रहा हैं कैंटेनर से गैस रिसाव की जानकारी ड्राइवर ने नजदीक में तैनात पुलिस कर्मियों को दी।
पुलिस ने कैंटेनर के पास से लोगों को हटा दिया और खुद भी दूर खड़े हो गए। पुलिस कर्मी इस बात की जानकारी कर रहे थे की कैंटेनर में गैस कौन सी है। कैंटेनर ड्राइवर ने जब फायर कर्मियों को कागजात दिखा दिए तो तसल्ली हुई की कैंटेनर में भरी गैस जहरीली नहीं है।