गाजियाबाद। बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की है। गाजियाबाद से चैन पाल बसोया को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। इस बार प्रदेश मुख्यालय से एक साथ लिस्ट नहीं जारी हुई। बल्कि लखनऊ, गाजियाबाद, जहां जिला और महानगर कार्यालय अलग-अलग हैं।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित फार्म हाउस में बीजेपी संगठन में मयंक गोयल को महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया है। नाम की घोषणा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिंह, सांसद अतुल गर्ग व अन्य ने स्वागत किया। इस मौके पर मयंक गोयल ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे, जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ वहन करेंगे।
जब नाम का ऐलान किया गया तब मौके पर सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद तोमर, पूर्व महापौर अशु वर्मा, पृथ्वी सिंह कसाना बलदेव राज शर्मा, गोपाल अग्रवाल, अजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ महानगर कार्यालय पर बीजेपी के नई जिला अध्यक्ष चयन पाल बसोया की घोषणा की गई। दोनों ही पदों के अध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। नवयुक्त अध्यक्षों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। मयंक गोयल की मां दमयंती गोयल गाजियाबाद की पूर्व महापौर रह चुकी हैं।