लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई जिला इकाइयों के ऐलान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है, जिससे गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।
[irp cats=”24”]
गुटबाजी के संकेत
कुछ जगहों पर पुराने कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए बाहरी या सिफारिशी लोगों को जिलाध्यक्ष बना दिया। इससे पार्टी के अंदर असंतोष पनप रहा है।