लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने प्रदेश में 70 जिला इकाइयों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शेष जिलों में भी जल्द ही निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
डॉ. पांडे ने भरोसा जताया कि नए जिलाध्यक्ष पार्टी संगठन को और मजबूत करेंगे तथा भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, “नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं। अन्य जिलों में भी निर्वाचन प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी।”
भाजपा संगठन के इस नए चरण से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।