वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर भास्करा तालाब के समीप रविवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक कांवड़िया घायल हो गया। हादसे से क्षुब्ध साथी कांवड़ियों ने वाराणसी प्रयागराज मार्ग के कांवड़िया लेन पर पेड़ की टहनी रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई।
प्रयागराज जनपद के झूंसी निवासी अनिल निषाद अपने साथी कांवड़ियों के साथ संगम तट से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए वाराणसी आ रहे थे। हाईवे के कांवड़िया लेन से केसरीपुर भास्करा तालाब के समीप जैसे ही अनिल और उनके साथी पहुंचे अचानक लेन में आई बाइक ने अनिल निषाद को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देख कांवड़िया आक्रोशित हो गए। कांवड़ियों ने पेड़ की टहनी लेन पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बातें नही सुनी और केवल पूछ कर चली गई। साथी कांवड़ियों ने अनिल का निकट के अस्पताल में इलाज कराया।