Thursday, September 21, 2023

मेरठ में मजदूर से चार हजार रुपए की लूट, नकदी के साथ शातिर गिरफ्तार

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव किनानगर से भावनपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे को पकड़ा है। उससे पुलिस ने लूटी नकदी बरामद की है। पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान किनानगर मार्ग से सुखेंद्र उर्फ हलचल को दबोच लिया। उसके

पास से लूट की साढे़ तीन हजार रुपए नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किनानगर से भावनपुर पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को पकड़ा है। उससे पुलिस ने एक ग्रामीण से लूटी नकदी बरामद की है। किनानगर निवासी लवनीत पाल शनिवार को मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था।
देर रात जब वह किनानगर मार्ग पर शराब के ठेके के पास पहुंचा तब वहां पहले से घात लगाकर खड़े सुखेंद्र उर्फ हलचल निवासी मुरलीपुरा, लवकुश निवासी पल्लवपुरम और निशांत निवासी पोली थाना सरधना ने पकड़ लिया।

बदमाशों ने हथियार दिखाकर नवनीत के साथ मारपीट कर साढ़े चार हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी थाने को देते हुए तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान देर रात 2 बजे किनानगर मार्ग से सुखेंद्र उर्फ हलचल को दबोच लिया। उसके पास से लूट की साढे तीन हजार रूपए की नकदी बरामद की। इसके दो साथी लव-कुश और निशांत ने गंगानगर में अन्य लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय