सहारनपुर। त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से यहां अभियान चल रहा है। इसी के चलते टीम ने रामपुर मनिहारान में तीन पनीर फैक्टरी व देवबंद में दूध डेयरी पर छापा मारकर सैंपल भरे और जांच के लिए भेज दिया गया।सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय पवन कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के नेतृत्व में टीम सबसे पहले टीम देवबंद में पहुंची। यहां ओमप्रकाश डेयरी, अंबेहटा शेख में अरविंद के यहां से दूध का सैंपल लिया गया।
इसके बाद टीम रामपुर मनिहारान पहुंची। यहां इरफान पनीर फैक्टरी से पनीर, रिफाइंड, शरीफ पनीर फैक्टरी से भी पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। इसके अलावा मोतर्रम पनीर फैक्टरी को चेक किया। इस दौरान रामपुर मनिहारान उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय भी साथ रही। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनजीत सिंह, रणधीर सिंह, महावीर प्रेमी, महेंद्र यादव, आरके सिंह, संदीप, कुलदीप आदि मौजूद रहे।