सहारनपुर (नागल)।मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव बढेडी कोली निवासी स्कूटी सवार अंकिता से भाटखेड़ी की ओर जाते वक्त शनिवार दोपहर बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल छीन लिया था। अंकिता ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल रितिक, सलाहुद्दीन व अहकाम निवासी मीरपुर मोहनपुर थाना नागल को नन्हेड़ा- बुड्ढाखेड़ा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।