Wednesday, June 19, 2024

बैंकों में 10 लाख से अधिक लेन-देन पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकर्स को दिए निर्देश

 नोएडा। गौतमबुद्व नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए विभिन्न विभागों की बैठकों का दौर जारी है।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले के सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आम या खास जनता द्वारा बैंकों से की जाने वाली 10 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की पूरी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान बैंकों में हो रहे 10 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें, इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में जानकारी आगे आयकर विभाग को भेजेंगे। उन्होंने बैंकर्स को 10 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि बाह्य स्रोत एजेंसियों व कंपनियों से नकदी ले जाने वाली गाड़ियां किसी भी परिस्थिति में बैंक की नगदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नकदी अपने साथ वाहन में नहीं रखेंगे। बाह्य स्रोत एजेंसी व कंपनी के पास बैंकों द्वारा जारी पत्र व दस्तावेज इत्यादि होने चाहिए, जिसमें उन्हें बैंकों द्वारा दी गई नकदी का विवरण व किस प्रयोजन के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है (जैसे एटीएम मशीनों में भरने, शाखों अथवा बैंकों में रखने आदि) का उल्लेख किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नियुक्त किए गए उड़न दस्ता दल या स्टैटिक निगरानी दल के द्वारा बैंक की गाड़ियों को रोककर उनके द्वारा सत्यापन किया जाएगा। बैठक में डीसीपी रामबदन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय