गाजियाबाद। कौशांबी थाने के पीछे एक गोदाम के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का समान उड़ा दिया। पीड़ित कारोबारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है।
गोदाम मालिक कारोबारी अंशुमान शर्मा ने बताया कि कौशांबी थाने के पीछे उनका बर्तनों का गोदाम है। गोदाम बंद होने के कारण चोरों ने देर रात में ताले तोड़कर अंदर से चम्मच, प्लेट, बड़े डोंगे समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। वह सोमवार को जब गोदाम पहुंचे तो मेन गेट के ताले टूटे मिले। उन्होंने चोरी की सूचना कौशांबी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के नाम पर खानापूर्ति की और वहां से लौट गई। उन्होंने थाने जाकर लिखित शिकायत देकर मुकदमा लिखने की गुहार लगाई है।
पीड़ित के मुताबिक, चोरों ने दोबारा चोरी करने के लिए गोदाम की रेकी की है। चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। उन्होंने पुलिस को फुटेज भी दी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि टीम को चोरों की पहचान करने में लगाया हुआ है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।