मेरठ। आज शुक्रवार की दोपहर में सीबीआई की टीम ने कैंट बोर्ड के ऑफिस में छापेमारी की। जैसे ही कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई की टीम पहुंची तभी सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, योगेश यादव, अभिषेक ऑफिस छोड़कर भाग निकले। यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य एवं सफाई अनुभाग में हुई है। सीबीआई की टीम में 15 लोग शामिल हैं। सफाई निरीक्षक वीके त्यागी और योगेश यादव के कंप्यूटर को भी सीबीआई की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
दोपहर 2:00 बजे से सीबीआई की टीम लगातार कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार व अन्य अधिकारियों से संबंधित फरार हुए कर्मचारियों के बारे में पूछताछ कर रही है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सीबीआई की टीम ने कब्जे में लिए है। उधर, 10th बोर्ड ऑफिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रत्येक कर्मचारी दहशत में है। बताया गया है कि वीके त्यागी और योगेश यादव किसी मामले में बड़ी रिश्वत मांग रहे थे। इसके प्रमाण सीबीआई तलाश कर रही है।