मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने गोकशी में फरार चल रहे गोकश को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, गोकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण चार चाकू, एक बांका, एक लकडी की गुटका, एक बडा सूजा, दो रेशम की रस्सी की बनी हुई मोहरी बरामद हुई हैं।
मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रात में थाना प्रभारी सरुरपुर अपनी पुलिस टीम के साथ जनपद की सीमा बरनावा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से जानकारी हुई कि करीब एक माह पूर्व खिवाई के जंगल में जो गोकशी की घटना हुई थी। उससे सम्बन्धित वांछित गोकश इस्तकार पुत्र यामीन नि0 कस्बा खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ गोकशी के उपकरण लेकर गोकशी करने के लिए कस्बा खिवाई के जंगल से लेकर खिवाई की तरफ जा रहा है।