Sunday, January 12, 2025

छात्र युवाओं के हक के लिए आज बिहार बंद है- पप्पू यादव

पटना। लोकसभा से सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कहा, ‘बीपीएससी का राम-राम सत्य करना है और सरकार का भी यही हाल होगा।” दरअसल, पप्पू यादव ने पीला रंग का एक कपड़ा पहना हुआ था, जिस पर “राम-राम सत्य” लिखा था। इस पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सरकार और बीपीएससी का “राम राम सत्य” करना है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि पूरा बिहार जनता ने बंद कर दिया है।

 

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए री-एग्जाम नहीं हुआ, तो रामनामी कफन ओढ़कर शपथ लेते हैं, बिहार सरकार का “राम नाम सत्य” कर देंगे। 11 जनवरी को बिहार बंद को लेकर सांसद ने एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर यह शपथ अटल है, अटूट है। 11 जनवरी को पूरा बिहार बंद रहेगा। बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ पूरा बिहार है। आप सब युवाओं की हकमारी के खिलाफ आगे आएं, बिहार बंद करने में साथ निभाएं। बता दें कि लोकसभा सांसद ने 11 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर पटना उच्च न्यायालय में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये याचिकाएं बार-बार परीक्षा में गड़बड़ी और विरोध-प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच दायर की गई हैं। पप्पू यादव ने बीपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया है, खास तौर पर बार-बार पेपर लीक होने की घटनाओं को उजागर किया है, जिससे कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। 12 जनवरी को पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर गए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

 

 

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

सांसद पप्पू यादव ने रविवार को एकदिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया था। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!