Wednesday, April 2, 2025

आगरा के औद्यौगिक क्षेत्र में दवा गोदाम में आग,लाखों का माल जल कर स्वाहा

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र के तहत शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा गोदाम में मंगलवार दोपहर आग लगने से लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया।

 

अग्निशमन विभाग के एसएफओ सोमदत्त ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस दमकलें मौके पर पहुंच गईं। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान चल रही तेज हवा का कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी जूझना पड़ा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि गोदाम के आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, आग के उनमें भी फैलने का डर था, लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया। अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है। यह दवा गोदाम अशोक अग्रवाल नामक व्यापारी का बताया गया है। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका। एसएफओ सोमदत्त ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारण सामने आ सकेंगे। प्रथम दृष्टया दवा गोदाम में अग्निशमन मापदंडों की कमी नजर आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय