नयी दिल्ली। लोकसभा सासंद कुंवर दानिश अली ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि किसान के बेटे का ऐसा उत्पीड़न देश की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
अमरोह से सासंद अली ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे पर कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा ”आज के ‘नये भारत’ में सत्यपाल मलिक जैसे ईमानदार और देशभक्त नेता को भी नहीं बख्शा जा रहा है।
सरकारी एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग इससे पहले शायद ही देखने में आया हो। ‘किसान के बेटे’ को ऐसा उत्पीड़न देश की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू जल विद्युत परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों में गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया।