धौलपुर। जिले की राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के मनियां कसबे में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन एवं बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक ) की ब्लॉक मनियां इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक समरसता एवं एकता समेत शिक्षा के महत्व पर मंथन हुआ। इस मौके पर पार्क के निर्माण तथा लाईब्रेरी निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भरतपुर सांसद संजना जाटव, बसेडी विधायक संजय जाटव विधायक बसेड़ी, सेवानिवृत्त आईपीएस एवं संगठन के संरक्षक सत्यवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं सामाजिक समरसता तथा दलित उत्थान के लिए बाबा साहब को सदैव याद किया जाता रहेगा। मनियां कसबे में लाइर्ब्रेरी के निर्माण से विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी। अतिथियों ने लाईब्रेरी एवं पार्क में सुविधाओं में बढोतरी के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वसन भी दिया। कार्यक्रम में अजाक ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कोठारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संगठन की ओर से सबके सहयोग से 40 लाख का आर्थिक सहयोग प्राप्त से जमीन खरीद कर 50 सीटों की निशुल्क लाइब्रेरी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्थापित की गई है। आयोजन में अपर ब्लाक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह, मांगीलाल भूतिया सचिव अजाक राजस्थान ,एकता ट्रस्ट जयपुर अमर सिंह पुनियां, डॉक्टर मधुसूदन जाटव, विनोद कंचन ,रामनाथ मेहरा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद हिंगोनिया सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी तथा समाज से जुडे लोग मौजूद रहे।