कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर शनिवार देर रात दो ट्रकों की आपस में टकराने से अचानक भीषण आग लग गई। आग से दोनों ट्रकों में सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद वाहनों का आवागमन को शुरू कराया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र में कानपुर अलीगढ़ राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने शनिवार में टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। वाहनों का आवागमन ठप हो गया। अलीगढ़ राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर, प्रभारी निरीक्षक अरौल व प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर पुलिस बल के साथ पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को बुलाया। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी भेज दिया गया। आग बुझाने के बाद क्रेन से ट्रकों को हटाया गया। इसके बाद पुन: वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया।