नोएडा। बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास बनी सहारा सिटी में हो रहे अवैध निर्माण को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज सुबह ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण ने दर्जन भर से ज्यादा घरों को ध्वस्त किया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार छपरौला के पास सहारा सिटी बनी है। यहां पर सहारा कंपनी ने लोगों से जमीन एक्वायर कर उसे छोटे-छोटे बिल्डरों को बेच दिया। जिस पर बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इस अवसर पर कुछ लोगों ने प्राधिकरण के टीम का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवा दिया।