फतेहाबाद। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव चन्दोंकलां में वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव के तालाब से कछुओं का शिकार करते चार लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है टीम ने चारों आरोपियों के कब्जे से चार कछुओं को बरामद कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 शेड्यूल 1 के एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव चन्दोंकलां में गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव के तालाब में पानी के गंदा और बदबूदार हो जाने पर तालाब में सफाई करने को लेकर अभियान चलाया हुआ था। इसके तहत तालाब में पानी के लेवल को कम किया जा रहा था। जैसे ही पानी का लेवल तालाब में कम हुआ तो ग्रामीण उसमें सफाई करने लगे, तभी तालाब में ग्रामीणों को 4 कछुए दिखाई दिए। इनको देखने के लिए तालाब के पास ग्रामीण एकजुट हो गए। तभी गांव से निकल रहे चार युवक भी तालाब के पास पहुंचे तो चारों युवकों ने चुपके से तालाब से चारों कछुओं का शिकार कर लिया और उन्हें अपनी मोटरसाइकिल रेहड़ी नुमा गाड़ी में उठाकर ले जाने लगे। इस पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन्य जीव प्रेमी को दी। इसके बाद इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग को मिली तो वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर रामकेश चोपड़ा व सुरेश कुमार की टीम गांव में तालाब के पास पहुंची और गांव के तालाब से कछुओं का शिकार करते चार लोगों को मोटरसाइकिल रेहड़ी नुमा गाड़ी सहित काबू कर लिया। टीम ने इनके कब्जे से चार कछुओं को बरामद कर लिया। बताया गया है कि जैसे ही वन्य प्राणी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को काबू कर उन्हें जाने लगी तो अन्य लोगों ने टीम को घेर लिया जिस पर टीम के इंस्पेक्टर रामकेश चोपड़ा ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन्य प्राणी विभाग की टीम और काबू किए गए चारों युवकों को सदर थाना में ले आए।
वन्य प्राणी विभाग की इंस्पेक्टर रामकेश चोपड़ा ने बताया कि काबू किए गए युवकों की पहचान रतिया के वार्ड नंबर 10 निवासी हैप्पी व सादिक तथा गांव अहरवां निवासी बिंदर व हरिया के रूप में हुई है। जो कछुए पाए गए हैं, वह इंडियन फ्लैप शैल प्रजाति के है जो काफी दुर्लभ होते हैं। उन्होंने बताया कि चारों युवकों को काबू कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 शेड्यूल 1 के एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चार आरोपी युवकों को मंगलवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।