फतेहाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने सोमवार को फतेहाबाद बस स्टैण्ड पर छापेमारी कर हैड क्लर्क सुनील कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हैड क्लर्क ने एक युवक को परिचालक के पद पर नियुक्ति करवाने की एवज में यह रिश्वत ली थी। इस मामले में एसीबी हिसार को दी शिकायत में राजीव कालोनी फतेहाबाद निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि वर्ष 2018 में हरियाणा राज्य परिवहन के कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल के दौरान 7 उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग पदों पर परिवहन विभाग में अस्थायी रूप से कार्य किया था। विनोद ने कहा था कि उसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा अन्य 6 उम्मीदवारो को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्तियां दी जा चुकी है। अब केवल उसकी ही नियुक्ति लम्बित थी।
विनोद ने आरोप लगाया कि हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद के जीएम कार्यालय में तैनात हैड क्लर्क सुनील कुमार ने उसे परिचालक के पद पर नियुक्ति करवाने की ऐवज में 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसमें से 20 हजार रुपये नियुक्ति से पहले तथा बकाया 15 हजार रुपये नियुक्ति के बाद देने की बात हुई। शिकायतकर्ता विनोद कुमार रिश्वत मांगे जाने बारे एसीबी को शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाते हुए शिकायतकर्ता विनोद को पैसे देकर हैड क्लर्क के पास भेजा। हैड क्लर्क ने जैसे ही विनोद से रिश्वत के 20 हजार रुपये, एसीबी टीम ने छापेमारी कर उसे बस अड्डा फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। हैड क्लर्क के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में मामला दर्ज किया गया है।