मुजफ्फरनगर। शहर में मंगलवार की देर शाम एक बड़ी घटना हो गई। भोपा पुल से उतरते हुए खतौली रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए मदनमोहन मालवीय चौक तक पहुंच गई। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोकने के लिए डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया, जिसके बाद बस रूक गई।
इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटवाया।
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने बस के ब्रेक फेल होने की बात कही। पुलिस जांच में जुट गयी है।
इस संबंध में सीओ सिटी रामाशीष यादव ने बताया कि सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची खतौली डिपो की अनुबंधित बस भोपा पुल से उतरते समय अनियंत्रित हो गयी, चपेट में आने से कई राहगीर व बस में सवार यात्री मामूली रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार कराया गया। इस घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।