Tuesday, February 11, 2025

अयोध्या में 14 फरवरी तक अयोध्या धाम के कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद

अयोध्या। 14 फरवरी तक अयोध्या धाम के कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आदेश जारी किया है।

 

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

उन्होंने आदेश में बताया कि महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत माघ पूर्णिमा के संगम स्नान के उपरान्त लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ / मन्दिरों के दर्शन पूजन किया जायेगा, जिसके कारण अयोध्या धाम में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की सम्भावना है।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वर्तमान समय में भी अत्यधिक संख्या में श्रद्वालु एकत्रित भी हैं। उक्त के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के हित में नगर निगम, अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में अवस्थित बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड की कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु 11 फरवरी से 14 फरवरी तक में अवकाश घोषित किया जाता है।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

उक्त अवधि में बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित जो भी प्रायोगात्मक परीक्षाएं संचालित है वह यथावत रहेंगी। परिषदीय / सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, परन्तु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर अपने कार्यों ,दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय