Tuesday, February 11, 2025

भाजपा नेताओं ने डॉक्टर दंपति हमले के खुलासे को लेकर पुलिस को दिया अल्टीमेटम

मोरना: बीते शनिवार की रात मोरना के शीला मेमोरियल नर्सिंगहोम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर डॉक्टर दंपति को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ में दहशत फैल गई है। भाजपा युवा नेता अमित राठी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के भीतर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

मुजफ्फरनगर में नाबालिग युवती अगवा, लव जिहाद को लेकर आक्रोश

जानकारी के अनुसार, तीन हमलावर एक मरीज को बुरका पहनाकर इलाज के बहाने नर्सिंगहोम में लाए और मौका पाकर डॉक्टर पीतम और उनकी पत्नी डॉ. सुषमा पर हमला कर दिया। बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर डॉक्टर दंपति को घायल कर दिया और स्टाफ नर्स सपना का मोबाइल भी छीन लिया।

सोमवार को भाजपा किसान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी और शुकतीर्थ मंडल अध्यक्ष अरुण पाल पीड़ित डॉक्टर दंपति से मिले और पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं, क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई ने क्राइम टीम को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मुजफ्फरनगर में विधवा महिला ने देवर पर लगाया झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, न्याय की गुहार

इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, खासकर तब जब नर्सिंगहोम से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अन्य घटना में बदमाशों ने एक दुकानदार पुष्पेंद्र के घर से नकदी और जेवर लूट लिए थे। इन वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और दोनों मामलों का खुलासा न होना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय