Monday, April 21, 2025

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभागिता करेगी इंदौर जिले की ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह सदस्य

इंदौर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम भांग्या की ग्रामीण आजीविका मिशन के रिद्धी-सिद्धि स्व सहायता समूह की डॉली दिनेश चौकसे विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जिला इन्दौर से प्रतिभागिता करेंगी। यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2018 से सघन रूप से कार्य कर रहा है। वर्ष 2018 से ही ग्राम भांग्या की डॉली चौकसे मिशन से जुड़कर स्व सहायता समूह की सदस्य है। उन्होंने समूह से जुड़कर न केवल अपने परिवार की आजीविका में परिवर्तन लायी है, बल्कि गाँव की अन्य महिलाओं को भी स्व सहायता समूह से भी जोड़ा। समूह से जुड़ने के पश्चात डॉली द्वारा समूह से ऋण लेकर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की गई है। स्व सहायता समूह से प्राप्त राशि द्वारा डॉली ने साड़ी की दुकान शुरू की। साथ ही साथ समूह के अन्य सदस्यों द्वारा आचार, पापड़ आदि सामग्री का भी निर्माण कर उसका विपणन करते है।

डॉली चौकसे ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से राज्य व जिला स्तर से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर के रूप में भी कार्य कर रही हैं। वे अपने संकुल संगठन की लेखापाल के दायित्व के साथ-साथ समूह और ग्राम संगठन के दस्तावेजीकरण का भी प्रशिक्षण प्रदाय करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ भारत शासन की महत्वपूर्ण लखपति दीदी योजना अन्तर्गत डॉली खुद लखपति दीदी की श्रेणी में सम्मिलित होकर अपनी मासिक आमदनी 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह अर्जित कर समूह की अन्य सदस्यों को भी लखपति दीदी की श्रेणी में सम्मिलित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में जल निकासी को सुचारू बनाने के लिए बरसात से पूर्व निगम करा रहा है 09 प्रमुख नालों का निर्माण, जल भराव की समस्या से शहर को मिलेगा समाधान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय