मेरठ। थाना टीपी नगर व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत दो स्थानों पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से ईको कार व अन्य सामान बरामद हुआ है।
थाना टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत 17 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दो ईको कार में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की गई थी। जिसके संबंध में थाना टीपी नगर पर बीएनएस में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थाना टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत 17 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दो ईको कार में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की गई थी। जिसके संबंध में थाना टीपी नगर पर बीएनएस में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उपरोक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के सफल अनावरण के लिए थाना टीपी नगर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा घटना के आसपास के करीब दो सौ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
मुखबिर आदि की सूचना पर अभियुक्त सरफराज पुत्र मोइजुद्दीन मूल निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जनपद बागपत हाल निवासी किराये के मकान मे फातिमा मस्जिद के पास समर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ और धर्मेन्द्र पुत्र जयपाल मूल नि0ग्राम गुनारसा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जनपद बागपत, अमीरुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी म0न0 174 हापुड रोड, फारुख पुत्र खुरसैद निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जनपद बागपत हाल निवासी किराये के मकान मे कस्बा लावड थाना इन्चौली जनपद मेरठ के नाम प्रकाश में आये।
थाने पुलिस ने चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर चोरी हुये माल सहित अभियुक्त सरफराज पुत्र मोइजुद्दीन मूल निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जनपद बागपत हाल निवासी किराये के मकान मे फातिमा मस्जिद के पास समर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ और धर्मेन्द्र पुत्र जयपाल मूल नि0ग्राम गुनारसा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल निवासी ग्राम रोशनगढ थाना बालैनी जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।