Wednesday, May 21, 2025

सहारनपुर में ट्रेन में टीटीई से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों जीआरपी ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद आशुतोष शुक्ल (आईपीएस) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रेलवे सहारनपुर श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाहक थाना प्रभारी सतीश कुमार जीआरपी सहारनपुर गठित टीम द्वारा आज थाना जीआरपी सहारनपुर पर पंजीकृत अपराध दर्ज भादवि से सम्बन्धित तीन अभियुक्तगण मनोज कुमार पुत्र सुबोध राय निवासी हडियो थाना अकबरनगर जिला बागलपुर बिहार 31 वर्ष,

सतबन्त तिवारी पुत्र दयाराम निवासी रायपुर बेलवा डारी थाना जहाँगीरगंज जिला अम्बेडकरनगर 42 वर्ष व रमेश साहनी पुत्र लालमन साहनी निवासी जितवापुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर हाल निवास बाबा नामदेव कालौनी गली नं0-1, थाना तिब्बा रोड जिला लुधियाना पंजाब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

अभि० गण द्वारा ट्रेन नं०- 18104 जलियावाला बाग एक्स में टीटीई अमरनाथ पाण्डेय के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए चश्मा तोड देने के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि.नरेन्द्रपाल सिह थाना जीआरपी सहारनपुर, हे0कां0 गौरव राठी थाना जीआरपी सहारनपुर, है0 का0 सुशील कुमार सिह थाना जीआरपी सहारनपुर, का0 प्रेम प्रकाश थाना जीआरपी सहारनपुर शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय