मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में महिला उत्पीडन अपने चरम पर है और कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। सपा नेता सुमित खेड़ा आज महिला उत्पीड़न को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात की।
उन्होंने बताया की राधिका (काल्पनिक नाम) निवासी मुजफ्फरनगर की शादी जनपद मुरादाबाद में हुई थी, लेकिन उसके पति ने उस पर दहेज के लिए कई बार उसकी पिटाई की और अबकी बार तो हद हो गई, जिसमें राधिका को रात को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस मामले में सुनवाई के पश्चात
एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी ज्योति यादव को निर्देश दिए कि इस कार्य को शीघ्रता से अमल में लाएं और दोषियों पर 7 दिनों के अंदर मुकदमा दर्ज हो। सपा नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आई है, महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा में कई गुना की वृद्धि हुई है । सरकार ने इसके लिए कोई कठोर कानून नहीं बना रखे हैं, जबकि इसके लिए कठोर कानूनों की जरूरत है। इस अवसर पर सपा नेता दुर्गेश यादव भी मौजूद रहे।