Monday, May 5, 2025

बाबिल खान के समर्थन में आए हर्षवर्धन राणे, इन चीजों से दूर रहने की दी नसीहत

मुंबई। अभिनेता बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच, अभिनेता हर्षवर्धन राणे उनके समर्थन में आगे आए। उन्होंने बाबिल को न केवल हिम्मत रखने, बल्कि शराब समेत कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन में लिखा, “डियर बाबिल, आपकी एक्टिंग गॉड गिफ्टेड या जेनेटिक है। आपको उसे बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाना होगा। आप अपना बेस्ट दो।” अभिनेता ने बाबिल को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने और कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी। राणे ने कहा, “बाबिल मन लगाकर काम करो और इवेंट्स और पार्टियों से दूर रहो ताकि परेशान करने वाले लोगों के साथ बातचीत करने से बचा जा सके।

मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं, मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को अनुमति नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे। आपको अपनी बात पर अड़े रहना होगा। प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहना क्योंकि ये चीजें कमजोर करती हैं और तुम्हें लंबे समय तक खड़े रहने के लिए ताकत की जरूरत होगी। अपना ख्याल रखो।” बता दें, बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो को लेकर उनकी टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर सफाई दी है। बाबिल की टीम का कहना है कि वह एकदम ठीक हैं। जारी बयान के अनुसार, “पिछले कुछ सालों में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए। इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला। अन्य लोगों की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं। चिंता वाली कोई बात नहीं है। बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया।” बयान में कहा गया है कि क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार व्यक्त कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उल्लेख कर उनकी तारीफ की थी। हम मीडिया और आम जनता से आग्रह करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से निष्कर्ष निकालने की बजाय पूरे वीडियो पर विचार करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय