जौनपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह ने रविवार को कहा कि प्रदेश में 2017 से योगी आदित्यनाथ के हाथों में बागडोर आने के बाद विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछ चुका है। योगी सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।
देश के लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह का जिले में पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यम सिंह तनु व उनकी टीम ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री बृजेश सिंह को जिले के विकास के लिए कई सड़कों की मरम्मत व अन्य कार्ययोजना का ज्ञापन भी सौंपा गया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर अन्य जिलों में भी रिंग रोड, फ्लाईओवर सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए कार्ययोजना बनाकर जनता को अच्छी सुविधाएं देने का काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है।
आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश में विकास का नया अध्याय स्थापित करने में कामयाब होगा। इस मौके पर धनंजय सिंह प्रधान, देवेश मिश्रा, रवि सिंह, मंगलम त्यागी, अजीत चौहान, आदित्य यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।