सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर-गंगोह मार्ग पर गांव बीराखेड़ी के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार परिचालक सहित करीब बीस सवारियां घायल हो गईं। जिनमें से करीब एक दर्जन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह डिपो की बस सहारनपुर से गंगोह आ रही थी अचानक बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
टक्कर के बाद बस सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकाला और अन्य वाहनों से उन्हें गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी से अंकित निवासी गांव चमनपुरा, उमरदीन और उसकी पत्नी साहिरा निवासी मोहल्ला गुलाम साबिर गंगोह, ऋषिपाल, नाथीराम निवासीगण कुतुबखेड़ी, हमिदा निवासी मोहल्ला कोटला गंगोह, बस परिचालक बिलाल निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया गंगोह, शिमला देवी एवं सविता निवासीगण गांव आलमपुर, श्याम सिंह निवासी गांव कम्हेड़ा, मुर्सलीन निवासी मोहल्ला मोहम्मद गोरी गंगोह, नदीम निवासी तीतरों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी नावेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।