मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम विजयदशमी और नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, भोपा रोड, नई मंडी में आयोजित हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मित्तल एवं ए के गौतम ने किया, जबकि हिंदू महासभा के जिला प्रभारी योगेश शर्मा ने अतिथियों एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
पूजन कार्य पंडित पुरण चंद्र शास्त्री द्वारा संपन्न किया गया, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान जी को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात, शस्त्रों का तिलक करके कलवा बांधकर उनकी पूजा की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सनातन धर्म के प्रति एकजुटता और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता पर जोर दिया। बड़ी संख्या में हिंदू वीर, समाजसेवी और बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह मान, राजकुमार गोयल, शलभ गुप्ता, शशांक तायल, और राजेश भाटिया ने भाग लिया। व्यापार मंडल से लोकेश सैनी और राजेंद्र प्रताप शर्मा ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भगवान श्री राम की आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।