मुजफ्फरनगर। चंद्रशेखर आजाद पर कल देवबंद में हुए हमले को लेकर आज मुजफ्फरनगर जनपद के जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाने की मांग की।
इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेड़ीयान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर सरकार ये चाहती है कि चंद्रशेखर की हत्या करा दी जाए और अगर इस मामले की सीबीआई जांच हो तो सच्चाई का पता चलेगा। विकास मेड़ीयान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में इस घटना के अरोपी और मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नही होती है तो भारत तो भारत हम पूरे उत्तर प्रदेश को जाम कर बंद कर देंगे ।
जानकारी के अनुसार बीते 4 दिन पूर्व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेडियन के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके चलते उन्हें मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिनका हाल जानने के लिए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद कल मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे ।जिसके बाद वापसी सहारनपुर जाते समय देवबंद में उनके ऊपर हमला हुआ था।
जिसके चलते इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विकास मेडियान ने बताया कि नाचने गाने वालों को यह जेड प्लस की सिक्योरिटी दे सकते हैं जिनका देश व समाज के अंदर कोई योगदान नहीं लेकिन जो आदमी पूरे देश के अंदर वंचित तबको की व गरीब, मजलूमओं की आवाज उठा रहा है उसे 2 कॉन्स्टेबल की सुरक्षा भी नहीं दे रहे तो जानबूझकर सरकार यह चाहती है कि चंद्रशेखर भाई की हत्या कर दी जाए एवं सरकार के यह पूरे मंसूबे है कि चंद्रशेखर भाई की हत्या करवा दी जाए व इसमें सरकार का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच हो।
वही इस धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि यह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर सहारनपुर में हमला हुआ था उसको लेकर राज्यपाल के लिए ज्ञापन दिया गया है एवं इसमें कानून व्यवस्था को लेकर इनके जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने दिया था कि जो घटना हुई है यह दोबारा ना हो।