नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए खड़े एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के साथ एक कार में सवार दो अज्ञात लड़कों ने मारपीट कर हाथ की हड्डी तोड़ दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह निवासी दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 जुलाई को वह अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए गौर सिटी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़े थे। उनका आरोप है कि तभी एक हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर दो लड़के आए तो उनकी कार में उन्होंने जबरन टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें तथा उनकी पत्नी श्रीमती रेशमा देवी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। कार सवार दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट कर उनके हाथ की हड्डी तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अपना उपचार करवाने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।