Tuesday, April 22, 2025

डूडा परियोजना के लिए इन नंबरों से धन उगाही के लिए आता है फोन तो शिकायती मोबाइल नंबर पर दे जानकारी

मेरठ। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा मेरठ ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा, मेरठ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में आमना पत्नी स्व0 रसीद निवासी तारापुरी मेरठ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मोबाईल नम्बर 9675897792 एंव 9761845888 से लाभार्थी को फोन कर आवास स्वीकृत/किस्त डलवाने के नाम पर धनराशि की माँग की जा रही है। मो० नम्बर 8423928398 पर फोन पे के माध्यम (आनलाईन) से धनराशि माँगी गई है।

उक्त के सम्बन्ध में सभी को यह सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निःशुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार कोई धनराशि किसी व्यक्ति को देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी लाभार्थी से धनराशि हेतु दूरभाष अथवा व्यक्तिगत तौर पर सीधे मांग करता है तो मोबाइल न०- 9151999417, 9151999421 पर सम्पर्क कर सूचित करे, अथवा कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा मेरठ में सम्पर्क करे ताकि सबंधित व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें :  अंबेडकर जयंती पर मेरठ कलेक्ट्रेट में गूंजा समानता का स्वर, डीएम ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय