देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद स्थित शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहा एक किसान अचानक भैंसा-बुग्गी से गिरने के चलते टायर के नीचे आ जाने से गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना किसी कार्रवाई किए उसके शव को अपने साथ ले गए।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूपुर निवासी रविन्द्र सिंह (54) मिल गेट पर गन्ने से भरी बुग्गी लेकर गए थे। गन्ने का तोल करा वापिस लौटने के दौरान जब वह मजनूवाला रोड पहुंचे तो अचानक बुग्गी से गिर गए और बुग्गी के टायर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजन रविन्द्र का शव बिना किसी कार्रवाई के अपने साथ ले गए।