गाजियाबाद। महिला को शातिर ने आर्मी का मेजर बताकर ऋण (लोन) भेजने का झांसा दिया। उसके बाद लिंक भेजकर उनके नाम से ऋण लेकर 3.10 लाख रुपये ठगी कर ली। कौशांबी पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि महिला बच्चों को पढ़ाती हैं। अगस्त माह में एक युवक ने उन्हें कॉल करके खुद को आर्मी का मेजर बताया। उसके बाद ऋण की रकम भेजने के बहाने खाते में एक रुपये की ट्रांजेक्शन की। आरोप है कि शातिर ने खाते से तीन बार में 20 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली।
बाद में उनके नाम से दो लाख 90 हजार का ऋण लेकर उस रकम को भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर शातिर का खाता फ्रिज करा दिया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि खाते से हुई ट्रांजेक्शन के आधार पर साइबर टीम जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।