Thursday, April 3, 2025

गाजियाबाद में डेटिंग एप के माध्यम में लड़को को बुलाती थी कैफे में, बंधक बनाकर करती थी वसूली, 5 युवतियां गिरफ्तार

गाजियाबाद- गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी पुलिस पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो डेटिंग एप के माध्यम से लड़कियों से मिलने के नाम पर कैफे में बुलाता था और खाने के सामान पर मूल्य से पांच-छह गुना अधिक बिल लगाता था। बिल न देने पर बन्धक बनाकर रुपये वसूलता था। गुरुवार को पुलिस ने कौशांबी स्थित टाइगर कैफे से तीन युवकों व पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी ट्रांसहिंडन निमिष दशरथ पटेल ने बताया कि दयालपुरी दिल्ली निवासी विकास गुप्ता  ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि टाइगर कैफे में डेटिंग एप के माध्यम से युवकों को बुलाया जाता है और खाने के समान पर निर्धारित मूल्य से 5 से 6 गुना ज्यादा बिल वसूला जाता है। जो युवक बिल नहीं दे पाता, उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया जाता है और मोटी वसूली करके छोड़ दिया जाता है।

 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टाइगर कैफे पर छापा मारा और वहां से शहीद नगर निवासी खालिद उर्फ इमरान शास्त्री पार्क दिल्ली निवासी नदी तथा खिचड़ीपुर दिल्ली निवासी सुमित को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कैफे से पांच लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है।

कैफे के मालिक व अन्य आरोपियों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि हम अपने कैफे में काम करने वाली लड़कियों द्वारा डेटिंग एप से वार्ता करके लड़को को मिलने के नाम पर अपने कैफे पर बुलाते थे तथा लड़को को केफै मे लाने के बाद उनके द्वारा ऑर्डर किये जाने वाले सामान के बिल में उसके मूल्य से 5 से 6 गुना मूल्य लगाकर बिल वसूलते थे और बिल के पैसे न देने पर बन्धक बनाकर पैसे मांगते थे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय