Sunday, March 16, 2025

गाजियाबाद में शराब वितरक लाइसेंस दिलाने के नाम पर युवक से 30 लाख की ठगी

गाजियाबाद। बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव ऊंचागांव के माजरा मढैया खुर्द निवासी गजेंद्र कुमार से गाजियाबाद और नोएडा के युवकों ने शराब वितरक लाइसेंस दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व गजरौला निवासी अशोक ने एचएस डिस्टिलरी के मालिक से मुलाकात कराई। जहां उनको शराब का जिला वितरक लाइसेंस दिलाने का वादा किया और सिक्योरटी फीस बताते हुए 30 लाख रुपये की मांग की।

 

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शुकदेव आश्रम मे की पूजा-अर्चना, बोले-शुक्रतीर्थ का विकास हर जनप्रतिनिधि का धर्म

 

जिसके बाद पीड़ित ने अपने पीएनबी बैक खाते से हुकम सिंह के एसबीआई बैंक नोएडा के खाते में तीन फरवरी 2024 को दस लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। फरवरी माह में ही अपने बैक खाते से दो बार में दस-दस लाख रुपये निकाल कर हुकम सिंह, अशोक और राजकुमार दे दिए। उन्होंने उसकी एवज में उन्हें चेक उपलब्ध करा दिए। लेकिन, मार्च 2024 में शराब का जिला वितरक लाइसेंस नही मिलने पर ठगी का एहसास हुआ।

 

नालों का गंदा पानी सीधे हिंडन नदी में गिराया, एसटीपी प्लांट के कर्मियों ने किया कारनामा, वीडियो वायरल

 

पीड़ित और उनके पुत्र प्रमोद कुमार ने कई बार उनसे रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने रकम वापस नहीं की। पीड़ित पिता-पुत्र रुपयों के लिए उनके चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, तकादा करने पर उन्होंने अलग-अलग बैंकों के चेक दिए। लेकिन खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने पर बैंक से चेक बाउंस हो गए। पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर अशोक निवासी थाना गजरौला, राजकुमार कश्यप निवासी संजय नगर गाजियाबाद, हुकम सिंह निवासी छलेरा सेक्टर 44 गौतमबुद्धनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय