गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के बम्हैटा में प्रॉपर्टी डीलरों ने दूसरे खसरा नंबर का प्लॉट दिखाकर बैनामा किसी अन्य खसरा नंबर का कर दिया। खरीदार जब कब्जा लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। आरोपी पिछले करीब 10 साल से उनको रुपया लौटाने व दूसरी जगह जमीन देने की बात कहकर टरकाते रहे और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में बिहार के गया के बड़की डेल्टा निवासी चितरंजन ने प्रॉपर्टी डीलर छपरौला निवासी अशोक और बम्हैटा निवासी प्रमोद गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चितरंजन ने बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। परिचित के माध्यम से 2013 में उनकी मुलाकात प्राॅपर्टी डीलर अशोक और प्रमोद गोस्वामी से हुई। उन्होंने बम्हैटा में उनको 70 वर्गगज का प्लॉट दिखा दिया। सौदा तय होने के बाद उन्होंने सात लाख रुपये आरोपियों के खाते में भेज दिए और बैनामा भी हो गया। जब वह कब्जा लेने गए तो पता चला कि उनको खसरा नंबर 3080 के भाग का बैनामा किया गया है। जबकि, मौके पर जो जमीन उनको दिखाई गई वह 3031 का भाग है। इसी तरह भाटिया मोड़ निवासी प्रियंका सिंह को भी 50 वर्ग गज प्लॉट का बैनामा करा दिया गया। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों ने उनको 10 साल तक बहकाया और फिर रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। खसरा नंबर 3080 पर जाकर उन्होंने देखा तो वहां पहले से निर्माण हो रखा था। रुपया या जमीन मिलने के सारे रास्ते बंद होने पर दोनों ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।