Saturday, April 5, 2025

गाजियाबाद में अनुपयोगी वस्तुओं से सज़ाया मेरठ रोड तिराहा, पानी की टंकी से बनाया वीणा, पुराने टायरों से कमल

गाजियाबाद। नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी अनउपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं। जो न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है बल्कि कचरा निस्तारण में भी सहयोग कर रहा है।

संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी

इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा  पुरानी वस्तुओं के रीसायकल करते हुए  मेरठ रोड तिराहे पर सजावट के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाए गए हैं जो कि मेरठ दिल्ली, नोएडा के आगंतुकों का मन लुभा रहे है। नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ मेरठ तिराहे का  निरीक्षण करते हुए म्यूजिकल स्क्वायर के रूप में शुभारंभ किया गया।

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज की मुहिम को बढ़ावा दे रहा है। जिससे शहर वासी जागरूक होकर घर के कचरे का इस्तेमाल करते हुए उपयोगी वस्तु बना रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर पुराने लोहे स्टील मेटल का उपयोग करते हुए रीसायकल किया गया तथा म्यूजिकल इक्विपमेंट बनाए गए। जिसमें पुराने टायरों से कमल पुरानी पानी की टंकी से वीणा तथा अन्य पुरानी अन उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए तबला मोरपंखी बांसुरी का स्टैचू ढोलक सितार को बनाया गया है, जो की बहुत ही अद्भुत लग रहा है।

शहर वासियों के साथ-साथ मेरठ तेरह से गुजरने वाले हर राहगीरी को वेस्ट से बेस्ट का संदेश दे रहा है। जो की सराहनीय है शहर वासियों की प्रशंसा मेरठ रोड तिराहे के म्यूजिकल स्क्वायर को मिल रही है रंग बिरंगी लाइटों से रात्रि में मेरठ रोड तिराहा और भी अधिक लुभावना लग रहा है, गाजियाबाद नगर निगम की ट्रिपल आर मुहिम शहर को जागरूक करने के साथ-साथ जन-जन को मुहिम से जोड़ रही है। सक्षम फाउंडेशन द्वारा भी निगम का सहयोग किया गया है निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थित रहेl

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय