गोरखपुर। गोरखपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने तेज धूप, उमस भरी गर्मी और चल रही हीटवेव को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के स्कूल का समय बदल दिया है। आज से यानी 16 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे के बीच संचालित होंगे।
जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। इसके अलावा विद्यालयों में शुद्ध जल, ओआरएस पैकेट का घोल, दवाएं और अन्य जरूरी सामानों का प्रबंधन को विद्यालय परिसर में ही इंतजाम करना होगा। इसके अलावा विद्यालय से बाहर की सभी प्रकार की गतिविधियों को फिलहाल स्थगित रखना होगा।
अभी आठ बजे से दो बजे तक चलते थे स्कूल
नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत से विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दो बजे तक चल रहा था। बढ़ती गर्मी और बच्चों की सेहत को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने बदले समय निर्देशानुसार विद्यालय संचालित होते न मिलने पर, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।