Monday, December 23, 2024

भारी बारिश में ही गौरव स्वरूप व मीनाक्षी स्वरूप ने निकाला रोड शो, जगह-जगह हुआ स्वागत

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचते ही प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप व उनके पति गौरव स्वरूप ने भारी बारिश के बीच टाउन हाल से शिव चौक होते हुए भगत सिंह रोड व हनुमान चौक से लोहिया बाजार व सर्राफा बाजार में रोड शो निकाला। उनका अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।

नगरपालिका सीट पर भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने टाउनहॉल मैदान से भारी बारिश के बीच अपने पति गौरव स्वरूप व सैकडों समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो में  केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित सैकड़ों की तादाद में बीजेपी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टाउन हाल से शुरू होकर रोड शो शिव चौक पर पहुंचा, जहां भगवान आशुतोष के समक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप ने माथा टेका। शिव चौक से नॉवेल्टी चौराहा, सर्राफा बाजार होते हुए रोड शो हनुमान चौक पहुंचा, जहां से लोहिया बाजार से घूमकर भगत सिंह रोड पर आया।

रोड शो में बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। जोरदार नारेबाजी व पुष्पवर्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप का अनेक स्थानों पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें समर्थन का वादा किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय