Tuesday, April 15, 2025

कैराना में मंगलवार को सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर रहने की दी चेतावनी, ईओ को दिया ज्ञापन  

कैराना- नगरपालिका परिषद कैराना विवादों का अखाड़ा बन गया है। सफाईकर्मियों ने एक दिन अवकाश पर रहने के उपरांत नगर की साफ सफाई का कार्य किया। वही नगरपालिका परिषद में तैनात ईओ को पत्र सौपकर मंगलवार को नगर में साफ सफाई का कार्य नहीं करने का निर्णय लेते हुए ज्ञापन सौपा गया।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने
नगरपालिका परिषद कैराना कार्यालय में पहुँचकर ईओ समीर कुमार कश्यप को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि नपा कार्यालय में तैनात बेकलॉग कर्मचारियों की ड्यूटी सफाई कार्यों में नहीं लगाई गई। वही उन्हें शौचालय में तैनात किया गया है।
आरोप हैं कि जिस कारण समाज के लोगों को आघात पहुँचा है। उन्होंने आदेश को समाज के साथ भेदभाव करने वाला बताया गया। उत्तरप्रदेश सफाई मजदूर संघ कैराना के पदाधिकारी ने मजबूर होकर सामूहिक निर्णय लेते हुए बताया कि समस्त सफाईकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे और नगर की साफ सफाई का कार्य नहीं करेंगे।
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष सुंदर बाबू, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बाल्मीकी व राजकपूर, बिट्टू, महामंत्री विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार बाल्मीकी, संरक्षक मदन लाल,विनोद कुमार, कुलदीप, राजीव कुमार सहित महिला कार्यकत्री आदि मौजूद रही।
यह भी पढ़ें :  खतौली में बदमाशों ने दंपत्ति सहित दो युवकों को आतंकित कर नकदी, आभूषण लूटे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय