मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस की रहने वाली एक महिला पर उसके पति ने एक साल के मासूम बेटे के दिल में छेद होने पर छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया है। मेडिकल थाना पुलिस के कार्रवाई न करने पर मासूम के पिता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस निवासी एक शख्स अपने एक साल के बेटे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचा। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह यूनिवर्सिटी में नौकरी करता है और कैंपस में ही अपने परिवार के साथ रह रहा है। उनका निकाह तीन साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से हुआ था।
आरोप है कि उनकी पत्नी ने एक साल पहले बेटे को जन्म दिया था। मासूम बेटे के दिल में छेद होने के कारण उनकी पत्नी बेटे को छोड़कर मायके चली गई। पीड़ित ने बताया कि वह अकेला मासूम बेटे को लेकर भटक रहा है। सीओ संतोष कुमार कहना है कि इस मामले में मेडिकल पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।